बगहा, अप्रैल 27 -- योगापट्टी,एक संवाददाता। योगापट्टी में कार और ई रिक्शा की आमने-सामने हुई टक्कर में ई रिक्शा पर सवार चालक समेत पांच लोग जख्मी हो गये हैं। जिसमें एक जख्मी को बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। सभी शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जा रहे थे। घटना थाना क्षेत्र के पीपरा चौक की बताई जा रही है।सभी घायलों की पहचान सिरिसिया थाना क्षेत्र के मौलनिया गांव निवासी राजनंदनी कुमारी, हरिओम कुमार, कुसुम कुमारी, चुलबुल कुमार व ई रिक्शा का चालक मचहां गांव निवासी रामजी प्रसाद शामिल है। सूचना पर पहुंची स्थानीय योगापट्टी थाने की पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी ले गए।जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। जिसमें राजनंदनी की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेतिया जीएमसी रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि प...