मोतिहारी, अप्रैल 29 -- मोतिहारी, निसं। शहर के बलुआ फ्लाई ओवर ब्रीज पर सोमवार की शाम एक कार व ई-रक्शिा में टक्कर हो गई। घटना में ई-रक्शिा का चालक जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। टक्कर के दौरान दोनों वाहन क्षतग्रिस्त हो गया। घटना के बाद कुछ देर के लिए वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को किनारे कराकर आवागमन सूचारु कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...