बिजनौर, दिसम्बर 16 -- हाईवे पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसा उस समय हुआ जब अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सुआवाला निवासी कपिल पुत्र ध्यान सिंह अपनी बहन प्रियंका के साथ कार से धामपुर जा रहे थे। बताया गया कि अम्बेडकर धर्मशाला के सामने मोहल्ला फतेहनगर में अचानक सड़क पर कुत्ता आने से चालक का संतुलन बिगड़ गया। कार रेलिंग से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...