गौरीगंज, फरवरी 17 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के कंजास गांव के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस घटना में कार सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रविवार दोपहर लगभग दो बजे भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के कंजास गांव के पास हुई। मिली जानकारी के अनुसार धनबाद निवासी रविकांत अग्रवाल अपनी पत्नी नेहा अग्रवाल और दो बच्चों अक्षत और वंशिका के साथ कार से प्रयागराज महाकुम्भ स्नान करने के बाद अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। चालक को झपकी आने के कारण उनकी कार डिवाइडर से टकराकर फोरलेन हाईवे पर पलट गई। इस हादसे में नेहा अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि बच्चों को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही सीओ अतुल सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा ह...