कोडरमा, जून 19 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा। थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड,जामूखांडी मोड़ के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस घटना में कार में सवार लोगों को मामूली चोट आयी है। घटना बुधवार की दोपहर की बतायी जाती है। जानकारी के अनुसार, उक्त स्थान पर कार के चालक अनियंत्रित हो गया, जिससे कार पलट गयी। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार को सीधा किया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, मगर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...