वाराणसी, अक्टूबर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू और स्वीडन के कार्लस्टाड विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सहयोग के लिए पूर्व में हुए एमओयू का नवीनीकरण किया है। केंद्रीय कार्यालय में मंगलवार को आयोजित समारोह में दोनो विश्वविद्यालयों ने नए समझौते का आदान प्रदान किया। कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय सहयोग के सुदृढ़ होने से शैक्षणिक उत्कृष्टता में वृद्धि होती है और राष्ट्रों के बीच आपसी समझ विकसित होती है। कार्लस्टाड विश्वविद्यालय के प्रो. पावेल ओडिनियेक ने शांति अध्ययन, अंतरसंस्कृति शिक्षा और अंतःविषयक अध्ययन में सहयोग को विस्तृत करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता पर बल दिया। उन्होंने घोषणा की कि नए समझौते के अंतर्गत कार्लस्टाड स्वीडन में प्रत्यक्ष या ऑनलाइन रूप से संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों में बीएचयू के वि...