वाराणसी, मई 29 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट में बुधवार को जनता दर्शन में आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि तत्काल समुचित कार्रवाई कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। बोले, प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के मोबाइल नम्बर अंकित हैं। कार्रवाई सुनिश्चित करने के बाद फरियादियों को अवगत कराना जरूरी है। इस दौरान डीएम लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए और सम्बंधित अधिकारियों को मौके पर ही फोन पर समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने चेतावनी दी कि निस्तारण की अवधि में लेटलतीफी ठीक नहीं है। इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित कर विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करे। निर्देश दिया कि अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि आमजन को परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...