अररिया, मई 22 -- रानीगंज । रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए बीडीओ रितम कुमार व अकाउंटेंट आदित्य प्रियदर्शी की गिरफ्तारी की खबर जैसे ही जनप्रतिनिधियों को मिली। बुधवार की सुबह दर्जनो की संख्या में विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि प्रखंड परिसर पहुंचे थे। जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आमलोगों में भी बीडीओ की गिरफ्तारी को लेकर चर्चा होती रही। कई लोग निगरानी की इस कार्रवाई से खुश थे। लोगों का कहना था की जो जैसा करेगा वह वैसा भोगेगा। वहीं जनप्रतिनिधियों ने भी बीडीओ पर हुई कार्रवाई को सहारा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...