बदायूं, अप्रैल 6 -- नगर पालिका के वार्ड संख्या 18 के सभासद अजीत सिंह गूर्जर ने ईओ को एक पत्र देकर कहा है कि यदि पालिका के आउटसोर्स कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर के भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कर कार्रवाई जल्द नहीं की गई तो वह 10 अप्रैल से अनशन पर बैठ जाएंगे। पत्र में सभासद ने कहा है कि संबंधित आउटसोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर के भ्रष्टाचार के मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए 17 मार्च को पत्र दिया था, बावजूद इसके उनके द्वारा संबंधित ऑपरेटर के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई अब तक ना की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...