हरदोई, जुलाई 1 -- पिहानी। कार्रवाई के बाद भी दिल्ली को चलने वाली अवैध बसों का संचालन बंद नहीं हो रहा है। आलम यह है कि रोज शाम को दिल्ली के लिए जाने वाली बसें कस्बे से होकर गुजर रही हैं। गोपामऊ की ओर से आने वाली यह डबल डेकर बसें दिल्ली के लिए जाने वाली सवारियों को बैठाकर मुख्य मार्ग के बजाए इटारा, करावा, पारा आदि गांवों से होकर जाती हैं। लोगों का कहना है कि सिंगल रोड पर इन बड़ी बसों के संचालन से गांवों में आबादी वाले इलाकों में कई बार जाम जैसी स्थिति भी बन जाती है पर बस चालक कार्रवाई से बचने के लिए इन्ही रास्तों से होकर बस ले जाते हैं। रोज कई बसों से सैकड़ों लोग दिल्ली के लिए सफर करते हैं पर सिंगल रोड पर दौड़ रहीं डग्गामार बसों से न केवल राजस्व को चूना लगता है बल्कि दुर्घटना की आशंका भी रहती है। हालांकि कुछ दिन पहले पिहानी पुलिस ने इन बसों के...