श्रावस्ती, मई 4 -- गिलौला। गिलौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुबिखा निवासी पंकज मिश्रा ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति का आरोप लगाया है। पंकज का कहना है कि उसके गांव में स्थित घूर गड्ढे की जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर अतिक्रमण कर रखा है। तहसील दिवस में शिकायती पत्र देकर अवैध कब्जा हटवाने की मांग की गई थी। डीमए के निर्देश पर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया। लेकिन अवैध कब्जा पूरी तरह से नहीं हटा। केवल कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति की गई। पंकज ने दोबारा अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...