मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 9 -- विश्वकर्मा चौक समिति ट्रस्ट, विश्वकर्मा चौक भोपा रोड के अध्यक्ष पर कार्यवाही किए जाने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर अधिनस्थ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले नरेश, प्रदीप कुमार, उमेश धीमान, बलविन्द्र सिंह, नवीन कुमार धीमान, विपिन कुमार धीमान, सुनील, प्रवीन कुमार, पंकज मोहन, अशोक धीमान आदि ने बताया कि उक्त संस्था द्वारा फर्जी तरीके से सदस्य बनाकर संस्था का पंजीकरण कराकर पदाधिकारियों द्वारा धोखे से आधार कार्ड व कागजात लिये गये हैं, जिनमे हमारी कोई सहमति नहीं है। ज्ञापन में संस्था के अध्यक्ष के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...