मुरादाबाद, दिसम्बर 18 -- मुरादाबाद। जिला कारागार के सामने अवैध तरीके से सड़क के दोनों तरफ फलों का ठेला लगाने से आए दिन जाम के हालात बनते थे। इससे लोगों को हर रोज जाम की दुश्वारियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। गुरुवार को नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम नईम हैदर, राकेश कुमार के नेतृत्व में जेल रोड पहुंची। डेढ़ दर्जन ठेले जब्त करने की कार्रवाई करते हुए पीलीकोठी स्थित निगम के कैंप कार्यालय भिजवाया। इस दौरान निगम टीम को हल्का विरोध का भी सामना करना पड़ा। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि जुर्माना वसूल करने के बाद ही ठेले वापस किए जाएंगे। लगातार ठेले वालों को चेतावनी दी जा रही थी। इसके बाद भी वह चेतावनी को हल्के में ले रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...