बिजनौर, जुलाई 11 -- परिवहन विभाग द्वारा स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान अनियमितता मिलने पर 15 स्कूली वाहनों को सीज कर दिया है, वही स्कूली वाहनों के चालान किए गए है। परिवहन विभाग ने 100 स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किए है। परिवहन आयुक्त के निर्देश पर 15 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है। एआरटीओ प्रवर्तन गौरीशंकर सिंह के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान जिले के अलग-अलग रूटों पर स्कूली बसों की जांच की गई। जिसके तहत फिटनेस कंपलीट न होने सहित अन्य कमियां मिलने पर 15 स्कूल वाहनों को सीज किया गया, वहीं 35 स्कूल वाहनों का चालान किया गया। जबकि विभाग ने 100 स्कूली वाहनों को नोटिस जारी किए है। नोटिस स्कूल वाहन स्वामियों को जल्द अपने वाहन की खामियां दूर करने के निर्देश दिए गए है। परिवहन विभाग की कार्रवाई से स्कूल व...