सहारनपुर, नवम्बर 15 -- नगरायुक्त शिपू गिरि के निर्देश पर नगर निगम की राजस्व टीम ने शनिवार को महावीर कॉलोनी स्थित दूरभाष केंद्र के भवन समेत करीब 20 दुकानों और भवनों को सील कर दिया। सीलिंग से बचने के लिए कुछ बकायादारों ने मौके पर ही लगभग सात लाख रुपये जमा कराए। कर निर्धारण अधिकारी श्रुति माहेश्वरी ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बकायेदारों पर कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई की गई। महावीर कॉलोनी स्थित दूरभाष केंद्र के भवन पर 7 लाख 68 हजार 44 रुपये बकाया था। इसी तरह ताहिर गॉर्डन, मसरुर और पार्श्वनाथ प्लाजा की दुकानों पर कुल सवा सात लाख रुपये बकाया होने पर भवन सील किए गए। निगम ने चेतावनी दी है कि बकायेदार जल्द अपना बकाया जमा कराकर सीलिंग से बच सकते हैं। कार्रवाई में राजस्व विभाग की टीम में सुधीर शर्मा, आशुतोष गुप्ता, सुशील, जीशान, राजेंद...