रुडकी, अप्रैल 13 -- सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज के निकट एक होटल के एक हाल में बैठाकर युवक युवतियों को नशे का सामान परोसने के मामले में शनिवार रात पुलिस ने होटल के हाल व बार को सील कर दिया। पुलिस ने होटल संचालक को भविष्य के लिए चेतावनी दी है। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा ने बताया कि शहर के कई होटलों में शाम होते ही रेव पार्टी होने की सूचना मिल रही थी। इसमें कम उम्र के युवक-युवती आकर नशे का सेवन करते हैं। ऐसे होटल पुलिस के रडार पर थे। इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात्रि सूचना पर रोडवेज स्थित एक होटल में छापेमारी की गई थी। पुलिस को होटल के हाल में एक प्रतिष्ठित संस्थान के युवक-युवती नशे की हालत में पाए गए थे। पुलिस ने बच्चों को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। पुलिस होटल के खिलाफ कार्रवाई में लगी थी। शनिवार की रात्रि ज्व...