सहारनपुर, दिसम्बर 9 -- सपा नेता मजाहिर हसन मुखिया के अंबाला रोड पर रत्ना सागर के पास स्थित आर्शीवाद बैंक्वेट हॉल को एई शमीम अख्तर व जेई सुधीर कुमार के नेतृत्व में सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को सील कर दिया गया है। आरोप है कि बैंकट हाल का संचालन अनाधिकृत तौर से किया गया है। प्राधिकरण अफसरों के अनुसार मजाहिर हसन मुखिया द्वारा करीब 2500 वर्ग मीटर में अनाधिकृत तौर से आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल का संचालन किया जा रहा था जो सील किया गया है। इसके साथ ही चुनेहटी गाडा बाईपास पर रमेश व सुरेश द्वारा करीब 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र में पेड़ काटकर बनाई गई बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कराया गया है। कहा कि अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...