बदायूं, अप्रैल 24 -- कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम अवनीश कुमार राय ने राजस्व व कर करेत्तर के कार्यों की समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को राजस्व वसूली के लक्ष्य को कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी परस्पर विभागीय समन्वय के साथ राजस्व व कर करेत्तर के लक्ष्य को पूर्ण करें। उन्होंने निरीक्षण को बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली से प्राप्त धनराशि से विभिन्न विकास कार्य होते हैं जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...