गंगापार, नवम्बर 24 -- विधान सभा क्षेत्र बारा में बीएलओ द्वारा मतगणना प्रपत्र मतदाताओं को वितरण के उपरांत अपलोड करने का काम जोरों पर चल रहा है। शासन द्वारा निर्धारित समय पर काम पूरा करने का बीएलओ को आदेश भी दिया जा रहा है। इसके बावजूद कुछ बीएलओ लापरवाही बरत रहे हैं। एसडीएम बारा काम में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ पर सख्त कार्रवाई करते हुए सोमवार को दो बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम के अनुसार दो बीएलओ ने ठीक से काम नहीं किया है और रविवार को आयोजित विशेष अभियान के दिन केंद्र पर अनुपस्थित पाए गए हैं। दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और नोटिस का तीन दिवसों में जवाब मांगा गया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई भी होगी। इसके पहले भी एक अन्य बीएलओ को भी नोटिस दिया जा चुका है। बताया कि निश्चित तिथि तक काम पूरा न करने ...