गाजीपुर, जून 25 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सीएचसी के सभागार में चिकित्सकीय सुविधाओं को लेकर एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षा बैठक अधीक्षक डा. अमर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने आयोजित इस समीक्षा बैठक में टीकाकरण, एचएमआईएस डाटा, आरसीएच मदर चाइल्ड डाटा के पोर्टल पर कम उपलब्धि और लक्ष्य की प्राप्ति में लापरवाही पाए जाने पर पर चार एएनएम को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है। चेताया कि संतोषजनक जबाब ना देने पर सख्त विभागीय कार्यवाई की जाएगी। साथ ही चिकित्सा अधीक्षक अन्य सभी स्वास्थ्य कर्मियों को एक हफ्ते के अंदर समस्या डाटा दुरुस्त करने का सख्त निर्देश दिया है। डाटा दुरुस्त ना होने की दशा में सभी का मानदेय/ वेतन रोका दिया जाएगा। इस अवसर पर बीपीएम बबीता सिंह, आशुतोष सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अनीश, अजय,...