बांदा, मई 30 -- बांदा। डीएम की अध्यक्षता में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। सभी सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ को निर्देश दिए कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग अवश्य की जाए। पोषाहार का वितरण समय से किया जाए। जिनके क्षेत्र में विभागीय कार्यों में कमी जाएगी, उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। डीसी एनआरएलएम को निर्देशित किया कि टीएचआर प्लांट से तैयार होने वाले पोषाहार को समय से तैयार कराकर आपूर्ति आंगनबाड़ी केंद्र पर करना सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...