गाजीपुर, मई 9 -- गाजीपुर। मुख्यमंत्री जनशिकायत पोर्टल पर दर्ज 30 हजार रुपये ठगी के मामले में लापरवाही बरतने और पैसे मांगने के मामले में एसपी डॉ. ईरज राजा ने साइबर थाने के इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं थाने के हेड कांस्टेबल अमित सिंह को निलंबित कर विभागीय जांच बैठा दी है। पीड़िता ने शिकायत की थी कि तहरीर देने के बावजूद उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। साथ ही उससे रुपये मांगे गए। इसी मामले में एसपी ने कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...