प्रयागराज, मई 27 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। करेली द्वितीय विद्युत उपकेंद्र में तैनात अवर अभियंता इमरान को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। उन पर कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। बताया गया कि उपकेंद्र क्षेत्र में छह ट्रांसफार्मर जल गए, वहीं हॉट स्पॉट घोषित इलाकों में विद्युत अभियान में अपेक्षित तेजी नहीं दिखाई गई। करेली द्वितीय उपकेंद्र क्षेत्र में सबसे अधिक लाइन लॉस दर्ज किया गया है। यहां के कई फीडरों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया था। अवर अभियंता इमरान को इन क्षेत्रों में लगातार जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन उनकी ओर से अपेक्षित कार्रवाई नहीं की गई। परिणामस्वरूप, ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ा और छह ट्रांसफार्मर जल गए। इस प्रकरण में चीफ इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि कार्य में लगातार लापरवाही बरतने के कारण ...