सीतामढ़ी, नवम्बर 18 -- सीतामढ़ी। जिले के सरकारी व निजी स्कूलों में अध्ययनरत 79883 बच्चों का यू-डायस पोर्टल पर इंट्री नहीं रहने व कार्य में शिथिलता पर नौ प्रखंडों के बीईओ से शो-कॉज किया गया है। यह कार्रवाई एसएसए डीपीओ प्रियदर्शी सौरभ ने की है। उन्होंने कहा है कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी नानपुर, बोखड़ा, बथनाहा, पुपरी, रीगा, परिहार, सोनबरसा, डुमरा व रून्नीसैदपुर के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों का पिछले वर्ष की तुलना में 79883 बच्चों का इंट्री यू-डायस पोर्टल पर नहीं किया जा सका है। इस लापरवाही के लिए संबंधित बीईओ से जवाब मांग गया है। साथ ही दो दिनों के अंदर नामांकन के अनुरूप शतप्रतिशत बच्चों का इंट्री सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। डीपीओ ने कहा है कि समीक्षा में पाया गया है कि वर्ष 2024-25 की तुलना में इस वर्ष 2025-26 में 79883 बच...