पिथौरागढ़, जून 3 -- बेरीनाग। पर्वतीय राजस्व उपनिरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ का दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू हो गया है। मंगलवार को यहां राजस्व उपनिरीक्षकों ने प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया। उन्होंने शासन-प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि अगर उनकी मांगों को लेकर शीघ्र ही सरकार ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो वह आगामी पंचायती चुनाव के समय भी पूर्ण कार्य बहिष्कार और कलमबंद हड़ताल करेंगे। यहां सूर्य प्रकाश पांडे, राहुल खाती, हरीश कुमार, संजय सिंह खड़ायत, शैलेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, रितेश कुमार, नीतू तिवारी, दीनदयाल वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...