महोबा, नवम्बर 15 -- कुलपहाड़, संवाददाता। लेखपालों ने धरना देकर आठ सूत्रीय मांगों की आवाज को जोरदार तरीके से उठाया है। लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। मांगों के निस्तारण में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की गई। शनिवार को उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले लेखपालों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि लंबे समय से लेखपाल मांगों को उठा रहे है। प्राथमिक वेतन मान और एसीपी विसंगति की मांग को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। लेखपाल स्टेशनी भत्ता को बढ़ाने की मांग उठा रहे है। लेखपालों को 100 रुपये स्टेशनी भत्ता मिल रहा है जिसे एक हजार प्रतिमाह किया जाए। विशेष भत्ता को भी 100 रुपये से बढ़ाकर 2500 किया जाएं। मंडलीय स्थानांतरण की मांग को पूरा नहीं किया गया। लेखपालों का पद नाम राजस्व उप निरीक्षक किया जाएं। इस मौके पर तहसील...