सहरसा, दिसम्बर 3 -- सहरसा, जिलाधिकारी दीपेश कुमार की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रगति संबंधित समीक्षात्मक बैठक में एनएच 107 एवं 327 ई की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति की समीक्षा की गई और दिशा निर्देश दिए गए।कार्य की प्रगति धीमी रहने पर काफी नाराजगी व्यक्त की गई। डीएम ने एनएचएआई के कांट्रेक्टर को 31 जनवरी 2026 तक ओवर ब्रिज निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए वायपास चालू करने का निदेश दिया गया। साथ ही जहां कही भी निर्माण कार्य में बाधा हो वहां पर संबंधित अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित कर व्यवधान को दूर करने के लिए निर्देश दिया गया।डीएम ने भारतमाला परियोजना एनएच 327 ई अन्तर्गत छूट खेसरा अन्तर्गत मौजा बनगांव एवं बरियाही का थर्ड नोटिफिकेशन शीघ्र करने का निर्देश दिया गया है।डीएम ने मौजा बिहरा एवं पटोरी में जह...