बाराबंकी, नवम्बर 13 -- रामनगर। बाढ़ कार्य खंड में बांध बचाव व ग्राम सुरक्षा सहित कटान रोधी कार्य करवाने वाले ठेकेदार भुगतान को लेकर परेशान है। करोड़ों का विभाग पर बकाया है जिसे आज कल कह कर टाला जा रहा है। बाढ़ कार्य खंड में ठोकर, पिचिंग सहित अन्य कार्य अप्रैल में शुरू हुए थे जिनमें केदारी पर का काम जून में पूरा हो गया था। कुसौरा के पास ही बांध बचाव के लिए आठ कटर भी अक्टूबर में बने जिनका भुगतान अभी नहीं हुआ है। करीब 30 करोड़ रुपये अभी ठेकेदारों को मिलना है जिसका भुगतान नहीं हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...