हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी, संवाददाता। उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने यांत्रिक शाखा में कार्य के सापेक्ष कनिष्क अभियंताओं की तैनाती करने की मांग की है। गुरुवार को जल निगम कार्यालय में हुई संगठन की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि काम के अनुसार कार्मिक नही होने से अभियंताओं को कार्य योजना समय से पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। संगठन के दसवें महाधिवेशन की तैयारी के लिए आयोजित बैठक में संगठन की मांगों का समाधान किए जाने की मांग की गई। कहा कि बढ़े हुए वाहन भत्ते का भुगतान किया जाए, अपर सहायक अभियंता को 48 सौ का ग्रेड पे दिए जाने के साथ ही वार्षिक गोपनीय प्रतिवेदन ऑनलाइन माध्यम से भरने और ठोस स्थानान्तरण नीति बनाने की मांग कि गई। इस मौके विवेक भट्ट, नीरज धामी, अजय बेलवाल, मोहित सौन, सुभाष भट्ट, आशीष असवाल, भुवन जोशी, वाई...