शाहजहांपुर, दिसम्बर 2 -- सिटी पार्क विद्युत उपकेंद्र के जेल रोड फीडर पर पोल लगाने तथा लाइन शिफ्ट करने के चलते चार घंटा बिजली सप्लाई बंद रही। अधिक देर तक बिजली सप्लाई बंद रहने से इंद्रा नगर, मऊ कैंट क्षेत्र के करीब 12 सौ घरों की बिजली सप्लाई बंद रही। बिजली सप्लाई बंद रहने से लोगों के घरों में लगे इनवर्टर डाउन हो गए और पानी के लिए तरसते रहे। वहीं बिजली निगम के ठेकेदार द्वारा नया पोल लगाने के साथ 11 हजार लाइन के तार डाले गए। इसी तरह अब्दुल्लागंज विद्युत उपकेंद्र के बंगश मोहल्ले में केबल खराब होने से कई घरों की बिजली सप्लाई बंद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...