शाहजहांपुर, फरवरी 2 -- बिजली विभाग में निजी कंपनी द्वारा विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें नगर के मोहल्लों में ट्रांसफार्मर लगाने के साथ एलटी केबिल डालने का कार्य चल रहा है।कंपनी के कार्य करते समय कई घंटों के शटडाउन से मोहल्लों की बिजली सप्लाई गायब रहती है, जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हथौड़ा बिजलीघर के रेती फीडर पर केबिल डालने का कार्य किया गया, जिससे रेती, पुत्तूलाल चौराहे सहित कई मोहल्लों की बिजली गुल रही वहीं रोड पर केबिल तथा अन्य सामान पड़ा होने से रोड पर जाम लग गया, चौराहे पर कार्यरत होमगार्ड ने किसी तरह जाम खुलवाया। बिजली विभाग कंपनी द्वारा कार्य कराने पर लम्बे शटडाउन से उपभोक्ताओं को समस्या होती है, वहीं बिना पूर्व सूचना के बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी है।

हिंदी हि...