जौनपुर, नवम्बर 20 -- जौनपुर। विधान परिषद की नियम पुनरीक्षण समिति की बैठक गुरुवार को वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में हुई। अध्यक्षता कार्यकारी सभापति हरिओम पांडेय ने की। बैठक में पिछले तीन सालों में विधान परिषद के अल्प सूचित, तारांकित, अतारांकित प्रश्नों, सदस्यों के प्राप्त पत्रों और उनपर की गई कार्रवाई के संदर्भ में जानकारी ली गई। समिति ने राजस्व, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि कार्यों के बारे में जानकारी ली। एसपी डॉ.कौस्तुभ ने अपराधियों की निगरानी, साइबर सेल के काम और एआई के दुरुपयोग से बचाव के उपायों की जानकारी दी। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि जौनपुर एक साल से राजस्व मामलों के निस्तारण में पूरे प्रदेश में पहले स्थान पर है। बैठक में ट्रैफिक सुधार, सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामलों पर भी चर्चा की गई। पंचायत रा...