सहरसा, फरवरी 2 -- सलखुआ। शनिवार को डीएम वैभव चौधरी व एसपी हिमांशु सलखुआ प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मौजूद पदाधिकारी व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने प्रखंड व अंचल कार्यालय के आरटीपीएस, राशनकार्ड, दाखिल खारिज, वृद्धजन पेंशन, अभिलेख संधारण आदि कार्यों की जानकारी ली। साथ ही बारिकी से जांच करते सभी कर्मियों को ससमय कार्य का निष्पादन करने का निर्देश दिया। डीएम के आने की सूचना पर प्रखंड व अंचल कर्मी सजग दिखे। उसके बाद डीएम व एसपी ने बसंत पंचमी को लेकर प्रखंड कार्यालय वेश्म में बैठक कर मौजूद पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को शांतिपूर्ण तरीके से सरस्वती पूजा मनाने को कहा। वहीं एसपी ने कहा कि पुलिस हर गतिविधि पर पैनी नजर बनाए हुई है। मौके पर बीडीओ मधु कुमारी, कुणाल कुमार, राजस्व कर्मचारी गौतम कुमार, वरुण कुमार, ...