देहरादून, फरवरी 24 -- भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा की ओर से संशोधित मानक को लेकर मानक मंथन कार्यक्रम आयोजित किया गया। देहरादून में सोमवार को हुए कार्यक्रम में एल्युमिनियम एवं एल्युमिनियम मिश्र धातुओं के रिवेरमेल्टिंग, जनरल इंजीनियरिंग प्रयोजनों के लिए कास्टिंग्स पर लागू आदेश पर चर्चा की गई। देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी, सिडकुल मैन्यूफेक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिंद्र गर्ग ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तिवारी ने कहा कि यह सत्र एल्युमिनियम गुणवत्ता नियंत्रण पहल के बारे में जागरूकता बढ़ाएगा। हरिंद्र गर्ग ने कहा कि यह कार्यक्रम उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और तकनीकी विशेषज्ञों के बीच संवाद को बढ़ावा देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...