औरंगाबाद, नवम्बर 18 -- हसपुरा प्रखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मंगलवार को सभी कार्यालय में चहल पहल बढ़ गई। अब तक अधिकांश कर्मी चुनाव कार्य में लगे हुए थे। अधिकारी और कर्मी कार्यालय में बैठने लगे हैं। ग्रामीण भी अपने काम से प्रखंड कार्यालय एवं अन्य कार्यालय पहुंच रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो गई है। इधर प्रखंड के सरकारी स्कूलों में भी रौनक आ गई। चुनाव में शिक्षक बीएलओ, एसआईआर जैसे कार्य में लगाए गए थे, जिससे स्कूल प्रभावित हो गया था। बाला बिगहा मध्य विद्यालय के हेडमास्टर शमशेर आलम ने बताया कि मतदान और आचार संहिता समाप्त होने के बाद स्कूलों में रौनक दिखने लगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...