जहानाबाद, नवम्बर 17 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सोमवार को सभी कार्यालय में चहल पहल बढ़ गई। अब तक के अधिकांश कर्मी लोग चुनाव कार्य में लगे हुए थे। अधिकारी और कमी और कार्यालय में बैठने लगे हैं। ग्रामीण लोग भी अपने काम से प्रखंड कार्यालय एवं अन्य कार्यालय पहुंच रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आदर्श आचार संहिता भी समाप्त हो गया है। इससे योजना संबंधित विकास कार्य भी शुरू हो जाएगा। आदर्श चुनाव संहिता के कारण नई योजनाओं की शुरुआत नहीं हो पा रही थी। बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि अब रुके पड़े सही विकास योजनाएं फिर से शुरू की जाएगी विकास की गति में अब तेजी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...