प्रयागराज, नवम्बर 22 -- इंदिरा भवन स्थित प्रयागराज विकास प्राधिकरण का कार्यालय देखकर अब तक लोग कहते थे कि यह बहुत पुराना हो गया है। अब यही बात प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन तथा नगर विकास पी. गुरुप्रसाद ने भी कह दी। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ प्रयागराज आए प्रमुख सचिव शनिवार शाम पीडीए कार्यालय का निरीक्षण करने के लिए अचानक इंदिरा भवन पहुंच गए। प्रमुख सचिव पीडीए के उपाध्यक्ष ऋषिराज व अन्य अधिकारियों के साथ सीधे इंदिरा भवन के आठवें तल पर पहुंचे। उपाध्यक्ष कार्यालय में अधिकारियों के साथ पीडीए की योजनाओं पर चर्चा करने के बाद औचक निरीक्षण करने चल पड़े। नियोजन विभाग का निरीक्षण करने के साथ छोटे-छोटे केबिन में बने विभागीय कार्यालयों को देखने के बाद प्रमुख सचिव ने कहा कि कार्यालय बहुत पुराना है। निरीक्षण के दौरान साथ रहे पीडीए क...