ललितपुर, फरवरी 25 -- ललितपुर। जिला सेवायोजन कार्यालय के अधीन संचालित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में कार्यालय प्रबंधन प्रशिक्षण कोर्स 01 अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति के अभ्यार्थी जिनकी आयु 01 जनवरी 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य हो, वह अपना आवेदन पत्र जिला सेवायोजन कार्यालय ललितपुर में आगामी 15 मार्च की दोपहर 12 बजे तक जमा कर सकते हैं। आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट संग हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय अनिवार्य है। एक वर्ष के इस कोर्स में अभ्यर्थी को बेसिक आवेदन के साथ शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति अवश्य संलग्न करें। प्रवेश साक्षात्कार के माध्यम से होगा। अनुसूचित जात...