पीलीभीत, जून 14 -- पीलीभीत। संवाददाता नगर पालिका परिषद द्वारा नकटादाना स्थित ईओ आवास में अस्थायी रूप से संचालित समाजवादी पार्टी कार्यालय को खाली कराने के लिए प्रशासन की ओर से दी गई छह दिन की मोहलत के बीच सपा ने न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन की शरण ली है। सपा के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद वाद योजित करने की अनुमति न्यायालय ने दे दी है। सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा की ओर से न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन में एक प्रार्थना पत्र सपा के अधिवक्ता पैनल के जरिए दिया गया। इसमें कार्यालय के आवंटन से जुड़ी जानकारियां दी गई है। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि 11 मार्च 2005 को नगर पालिका बोर्ड की बैठक में प्रस्तावित कर विधिवत रूप से सपा कार्यालय के लिए नकटादाना स्थित ईओ आवास आवंटित किया गया था। इसमें जब तक प्रथम तल पर निर्माण कार्य पूरा न हो ...