लखीसराय, मई 4 -- लखीसराय, ए.प्र.। मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना द्वारा कार्यालय परिचारी की प्रारंभिक परीक्षा 11 मई रविवार को आयोजित किया जाऐगा। जिसकी सफलता के लिए भीसी के माध्यम से शनिवार को समीक्षा बैठक किया गया। बैठक में मुख्य सचिव, बिहार द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग से आयोजित कार्यालय परिचारी के प्रारंभिक परीक्षा के स्वच्छ, सफल एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। कदाचार मुक्त परीक्षा एवं इसके सफल संचालन के लिए 05 मई को पटना में परीक्षा के नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारीयों का प्रशिक्षण प्रस्तावित है। परीक्षा के सहायक नोडल पदाधिकारीयों में जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम एवं वरीय उपसमाहर्ता विनोद प्रसाद शामिल है। बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित...