गोपालगंज, सितम्बर 20 -- फुलवरिया। एक संवाददाता।महालेखाकार पटना से आई पांच सदस्यीय टीम ने स्थानीय बाल विकास परियोजना कार्यालय का अंकेक्षण किया। टीम का नेतृत्व अंकेक्षण पदाधिकारी मनोज कुमार कर रहे थे।दस दिनों तक चले अंकेक्षण के दौरान टीम ने कार्यालय के कैश बुक, भंडार पंजी, सेविकाओं के खातों में भेजी जाने वाली राशि वितरण पंजी, आय-व्यय विवरण तथा उपस्थिति पंजी समेत अन्य संचिकाओं का बारीकी से अवलोकन किया। इस क्रम में प्रभारी प्रधान सहायक वीरेश प्रसाद यादव ने टीम को सभी संचिकाएं क्रमवार प्रस्तुत कीं। इस दौरान टीम ने परियोजना क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 146, 85 और 54 का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में नौनिहालों की उपस्थिति दर्ज की गई और लाभुक बच्चों से पोषाहार को लेकर सीधा फीडबैक भी लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...