लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- शहर में फ्लिपकार्ट कार्यालय में चोरों ने ताले तोड़ कर दो लाख की नगदी समेत लाखों का माल पार कर दिया। फ्लिपकार्ट कार्यालय प्रभारी मैलानी थाना क्षेत्र के ग्राम बूधरपुर निवासी जितेंद्र कुमार ने कोतवाली में दी तहरीर कहा है कि 13 जुलाई की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। जब वह सोमवार सुबह कार्यालय खोलने आए, तब चोरी की जानकारी हुई। करीब 2 लाख 19 हजार रुपये नकद, 14 मोबाइल फोन, एक कैमरा, हार्डडिस्क और कैश लॉकर को पार कर ले गए। जिससे सनसनी फैल गई है।यह कार्यालय मोहम्मदी रोड पर पटेल चौराहे के पास बताया जा रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज कंगाले जा रहे हैं। ताकि घटना में शामिल लोगों का पता लगाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...