सोनभद्र, नवम्बर 6 -- सिंगरौली,हिंदुस्तान संवाद। देश भर में मनायी जा रही राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ को सिंगरौली में धूमधाम से उत्साहपूर्वक मनाया जायेगा। 7 नवम्बर 2025 से 7 नवम्बर 2026 तक कई समारोह आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिला स्तर सहित तहसील मुख्यालायो में वंदे मातरम का गायन प्रातः 9:30 बजे किया जायेगा। कलेक्टर गौरव बैनल ने समस्त विभागीय अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिए कि निर्धारित समयानुसार अपने अपने कार्यालयो में पूरी गरिमा के साथ वंदे मातरम का गायन किया जाना सुनिश्चित किया जाये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...