गाजीपुर, जुलाई 22 -- गाजीपुर, संवाददाता। लाइलाज बीमारी फाइलेरिया से बचाव के लिए दस अगस्त से अभियान चलेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए सीएमओ कार्यालय सभागार में सोमवार को जिला टास्क फोर्स बैठक और अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें सभी विभागाध्यक्षों समेत कर्मचारियों को समन्वय स्थापित करते हुए एमडीएम और एनडीडी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील किया गया। जिससे शत प्रतिशत लोगों को अभियान का लाभ मिल सकेगा। सीएमओ डा. सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि एमडीए के साथ साथ एनडीडी अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सभी कार्यालयों में बूथ बनाये जाएंगे। इसके लिए सभी अधिकारी माइक्रोप्लान तैयार कर लें। उसी के अनुसार अभियान को सौ फीसदी सफल बनाएं। शत प्रतिशत लोगों को यह दवा खिलायी जाएगी। इस अभियान में आशा कार्यकत्री के साथ सक्रिय भूमिका निभ...