संतकबीरनगर, दिसम्बर 6 -- संतकबीरननगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के अपर जनपद न्यायाधीश-पॉस्को नोडल अधिकारी लोक अदालत कृष्ण कुमार-पंचम की अध्यक्षता में 13 दिसम्बर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जनपद न्यायालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने कहा सभी विभागों में राष्ट्रय लोक अदालत का आयोजन करें। ज्यादा से ज्यादा वादों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें। कलक्ट्रेट से प्रभारी अधिकारी अपर उप जिलाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया गया की राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित समस्त तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं तथा ज्यादा से ज्यादा वादों एवं मामलों का निस्तारण के लिए प्रयास किया जा रहा है। पुलिस विभाग से पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अमित कुमार ने बताया गया कि न्यायालय से प्राप्त हो रह...