रामगढ़, जनवरी 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय (पर्यटन कला संस्कृति, खेलकुद एवं युवा कार्य विभाग) झारखंड सरकार के सौजन्य से दस दिवसीय लोक नृत्य कार्यशाला सह भव्य प्रस्तुति का पोस्टर चैंबर भवन में लांच हुआ। जिसमें हज़ारीबाग़ के सांसद मनीष जायसवाल और जिला खेल पदाधिकारी मारकस हेम्ब्रम मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ 07 फ़रवरी को गणिनाथ धर्मशाला बिजुलिया में समय 3 बजे और बिहंगम प्रस्तुति रामगढ़ टाउन हॉल समाहरणालय परिसर में 16 फरवरी रविवार समय 10 बजे से प्रस्तुत की जाएगी। इस कायक्रम का पंजीयन शुरू हो गया है। इच्छुक बच्चे एवं बच्चियां पंजीकरण करवा सकते है। आयोजन कर्ता कर्णधार सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था रामगढ़ के संस्थापक विक्रांत गुप्ता से संपर्क कर सकते है। पोस्टर लांच करने वालो में जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, विजय ...