टिहरी, दिसम्बर 4 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में दो दिवसीय क्रियात्मक अनुसंधान कार्यशाला संपन्न हुई। द्वितीय चरण की इस कार्यशाला में सभी 9 ब्लॉक से आए 27 बेसिक स्कूल के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। मंगलवार को प्राचार्य देवेंद्र सिंह भंडारी ने कार्यशाला का समापन करते हुए प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र बांटे। कार्यशाला में शिक्षकों ने अक्तूबर माह में सीखे गए क्रियात्मक अनुसंधान की प्रक्रिया को अपने स्कूलों में लागू कर छात्रों से संबंधित समस्या का चयन करने, उस पर क्रियात्मक अनुसंधान किया गया। उन्होंने अनुसंधान का प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ. सुमन नेगी ने शिक्षकों को प्रतिपुष्टि देते हुए छात्र हितों में और बेहतर कार्य करने की अपील की। प्राचार्य भंडारी ने क्रियात्मक अनुसंधान के महत्व को बताते हुए इसका उपयोग छात्र हित म...