उत्तरकाशी, जुलाई 15 -- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बड़कोट, उत्तरकाशी में डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं के लिए तीन दिवसीय संगीत कार्यशाला आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मुख्य संदर्भदाता के रूप में दिनेश चंद्र पाठक, सहायक अध्यापक आदर्श राजकीय इंटर लैंसडाउन, पौड़ी गढ़वाल एवं रूबी गौतम सारस्वत सहायक अध्यापिका राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बड़कोट द्वारा संगीत का शिक्षा में उपयोग तथा इसकी अलौकिक संरचना पर विवेचना की गई। जिसके बाद संगीत के विभिन्न विषयों के साथ समावेशन पर चर्चा की गई। कार्यशाला के प्रथम दिन विभिन्न लोकगीतों, प्रार्थनाओं एवं वाद्य यंत्रों के संचालन की जानकारी दी गई। इस दौरान हेमू बिष्ट, बबीता सजवाण, संगीता रावत, अरविंद चौहान, डॉ सुबोध सिंह बिष्ट, मो. अरशद अंसारी एवं शांति रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।

हि...