मुरादाबाद, मई 18 -- एपेक्स अस्पताल की ओर से रविवार को एंडोलेप 2025 शीर्षक से विशेष शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें एंडोमेट्रियोसिस के बेहतर उपचार पर चर्चा की गई। लाइव सर्जरी भी की गई। कार्यशाला की थीम महिलाओं में प्रजनन क्षमता को सुरक्षित रखते हुए एंडोमेट्रियोसिस का आधुनिकतम शल्य चिकित्सा से उपचार करने पर केंद्रित की गई। संचालन स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.यशोधन डेका ने किया। एपेक्स अस्पताल की डॉ.लीना मेहरोत्रा व डॉ.मगन मेहरोत्रा ने लाइव सर्जरी में हिस्सा लिया। उन्होंने अब तक पांच सौ से अधिक रोबोटिक सर्जरी के माध्यम से महिलाओं का सफल इलाज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...