बिजनौर, जून 9 -- विश्व पर्यावरण सप्ताह के तहत मिरी पिरी खालसा एकेडमी तथा परिवर्तन-वीद चेंज सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें पौधरोपण के गुर सिखाए गए। सोसायटी की संस्थापक पूनम मंजारिया और मिरी पिरी एकेडमी के प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू की मौजूदगी में कार्यशाला हुई। इस दौरान पौधारोपण, पौधे की देख भाल तथा रख-रखाव के तरीके बताए गए। पूनम मंज़ारिया ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया। पौधरोपण के लिए प्रेरित कर हर एक विद्यार्थी से प्रतिवर्ष कम से कम एक पौधा रोपकर उसकी देखभाल करने का आवाहन किया। प्रधानाचार्य मनप्रीत सिंह संधू ने कहा कि पौधे केवल पर्यावरण की रक्षा नहीं करते, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए जीवनदायी छाया और ऑक्सीजन का स्रोत भी बनते हैं। विद्यालय प्रबंधन ने कार्यशाला के आयोजन ...